पंचतत्व चिकित्सा का 41 वां online प्रशिक्षत्र सत्र 23,24 सितंबर 2023
🌎 पंचतत्व आरोग्यम सेवा संस्थान 🌎 द्वारा संचालित 🌄 पँचतत्व शोध, प्रशिक्षण व चिकित्सा संस्थान 🌄 कावां प्रशिक्षण शिविर - online माध्यम 23, 24 सितंबर 2023 (दिन शनिवार व रविवार)
मित्रो जैसा आप सबको विदित है कि
हमारे संस्थान के प्रणेता "श्रद्धेय श्री ब्रजमणी शास्त्री जी" द्वारा पिछले 7-8 वर्षों से भारत की प्राचीन व लोकोकित कहावतों के आधार स्तम्भ पर टिकी चिकित्सा प्रणाली जो कि सृष्टि के आरम्भ से ही सर्व मानव कल्याण के लिये हर गांव- घर में एक सरल नियम समय व ऋतु आधारित कार्यकलापो का पालन करके अन्याय व गम्भीर रोगों से लड़ने के लिये सर्वमान्य सर्व सुलभ चिकित्सा प्रणाली थी जो आधुनिकता की ललक में विलीन होने के कगार पर है, जिसके लिये "पंचतत्व आरोग्यम सेवा संस्थान" के माध्यम से "शास्त्री ब्रजमणि जी" अपने अन्यान्य मित्रो के साथ पिछले 16-17 वर्षों से शोध कार्य मे संलग्न रहकर इसको और सरल रूप में लाने के प्रयास में कार्यरत रहकर समय-समय पर संस्थान के माध्यम से इसको आम जन तक पहुचने के कार्य मे संलग्न हैं।
तो क्या था ? मानव जीवन पर मौषम, तीज-त्यौहारों का महत्व!
ये कैसे ? हमारे जीवन को स्वस्थ रखते थे और और आज भी इनके द्वारा किस तरह से हम बिना किसी केमिकल रसायनिक दवाओं के भी स्वस्थ जीवन जी सकते है और स्वयं ही अपनी चिकित्सा करने में सक्षम हो सकते है, जिसके सैकड़ो प्रमाण आप संस्थान के यूट्यूब चैनल व टेलीग्राम समूह में देख सकते है यूट्यूब व टेलीग्राम का लिंक -----------
👉 हमारे Youtube चैनल से जुड़ने के लिए नीचे लिंक को खोले:
https://www.youtube.com/c/PanchtatvArogyamSewaSansthan
https://www.youtube.com/c/PanchtatvArogyamSewaSansthan
👉 निःशुल्क चिकित्सा के लिए निम्न Telegram समूह से जुड़े:-
आप इस आयोजित प्रशिक्षण सत्र में #पँचतत्व_चिकित्सा के माध्यम से स्वयं व अपने परिवार, समाज को स्वस्थ्य रखने लिए सीखेंगे
प्रथम सत्र में आप निम्नाकित समझेंगे -
1--- प्रकृति का ऊर्जा चक्र क्या है ? जो अन्यान्य मौषम के रूप में मानव जीवन को कैसे प्रभावित करता है। परिणाम स्वरूप ये हमे कौन कौन सी बीमारियों से प्रभावित कर सकता है।
2--- प्रकृति के चक्र की तरह मानव के जीवन का ऊर्जा चक्र
कि किस उम्र व मौषम में मानव की क्या स्वभाविक रोग प्रवृति होती है, जो प्रकृति और पुरूष की प्रवृत्ति से मेंल न खाने पर रोग का रूप धारण करती है और मेल करने पर पुरुष को आरोग्यता प्रदान करती है आदि ।
3--- कौन सा मौषम किस पुरुष के लिये अनुकूल रहेगा कौन सा किसके लिये प्रतिकूल रहेगा ।।
4--- "प्रकृति और पुरूष की प्रवृति में असहजता में इसका कैसे संतुलन बनेगा वह भी बिना किसी रासायनिक केमिकल सेवन के" आदि को विस्तृत रूप से समझेंगे,
ये संस्थान के प्रथम प्रशिक्षण सत्र के मुख्यता अंश रहेगे आदि।।
प्रशिक्षत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया :-
प्रशिक्षण सत्र के लिये रजिस्ट्रेशन, पात्रता आदि की विस्तृत जानकारी के लिये आप निम्न लिंक के माध्यम से संस्थान के टेलीग्राम चेनल को जॉयन कर प्राप्त कर सकते हैं।
★★ #online 41 वें #पंचतत्व_चिकित्सा_प्रशिक्षण_शिविर 23,24 सितंबर 2023 के लिए
रजिस्ट्रेशन करने वाले साथियों की online सेवाशुल्क 2100₹ रहेगा।
पहले से रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें, जिससे संस्थान को आपकी व्यवस्था करवाने में दिक्कते न आए।
◆Online के लिए क्रिया 1:- सर्व प्रथम आप नीचे दिए गए एकाउंट डिटेल्स पर निर्धारित फीस जमा करेंगे।
Online Fee 2100₹
https://maps.app.goo.gl/6VQYtAPMaCmynufm6*
Canara Bank
AC.92643070001303
IFSC CNRB0019264
खाता धारक - Panachtatv Research Training & Treatment Institute
Paytm Number:- 9412878990
प्रक्रिया 2:- आप नीचे दिए गए Telegram channel को Subscribe करिए
प्रक्रिया 3 :- किए गए भुगतान की बैंक रसीद / ऑनलाइन रिसिप्ट की फोटो / स्क्रीनशॉट , अपने लेटेस्ट फोटो, अपने पहचान पत्र, सिग्नेचर की कॉपी के साथ नीचे दिए गए गूगल फॉर्म्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करेंगे:-
प्रक्रिया 4 :- आपके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ट्रेनिंग सत्र से 1 दिन पहले 22 सितंबर 2023 में Microsoft Teams से ट्रेनिंग व ट्रायल ली जाएगी, जिससे आपको ट्रेनिंग के मध्य किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
प्रेरणा के लिए एक छोटा सा प्रयास हमारे कुछ प्रशिक्षु बंधुओ का व्यक्तिगत #पँचतत्व_चिकित्सा अनुभवः
https://youtu.be/BknRSGC-rqY
https://youtu.be/D3Lndbpm87k
गत प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षुओं के अनुभव, और जानें कि क्यों पंचतत्वों का ज्ञान सभी के लिए अति आवश्यक है चाहे आप चिकित्सा करें या न करें ।
https://youtu.be/D3Lndbpm87k
गत प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षुओं के अनुभव, और जानें कि क्यों पंचतत्वों का ज्ञान सभी के लिए अति आवश्यक है चाहे आप चिकित्सा करें या न करें ।
नोट:- अपनी किसी भी जिज्ञासा के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें, जिससे हमारी टीम आपसे सम्पर्क कर सकेगी।
धन्यवाद
आभार
Panchtatv Research, Training & Treatment Institute, Palwal
+91 98710 92460
+91 72061 08990
+91 91606 32231
+91 80102 74667
+91 91606 32231
गुरुवार क्या प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट की व्यवस्था है 9839050174
जवाब देंहटाएंप्रशिक्षण के योग्य प्रशिक्षुओं की खोज में संस्थान एक परीक्षा आयोजित करेगा व् ६ माह तक संस्थान के संरक्षण में स्वस्थान पर ही चिकित्सा करेंगे उस रिपोर्ट के आधार पर संस्थान आपको चिकित्सक का प्रमाणपत्र प्रदान करेगा
हटाएंजी सर्टिफिकेट की व्यवस्था है, लेकिन उसके लिए संस्थान की एक निर्धरित प्रायोगिक परीक्षा प्रक्रिया है। उसको पूर्ण करने के बाद सर्टिफिकेट issue किया जाएगा।
हटाएंसर कोर्स की फीस में कुछ डिस्काउंट होगा या सभी के लिए एक ही सेवा दान है
जवाब देंहटाएंइसके लिए आप संस्थान के द्वारा दिये गए संपर्क फोन पर व्यक्तिगत कॉल कीजिये।
हटाएंकितने समय का प्रशिक्षण है..सर? ?
जवाब देंहटाएंप्रशिक्षण एक दिन में कितने समय का है
जवाब देंहटाएंप्रत्यक्ष रूप से करना चाहता हूं।
जवाब देंहटाएंसंभव है?
अभी कोरोना काल मे सरकारी पाबंदियों के कारण ये संभव नही है।
हटाएंअभी कोरोना काल मे सरकारी पाबंदियों के कारण ये संभव नही है।
हटाएंक्या इसे 3 दिन में ही सीख सकते हैं क्या यह ऑनलाइन ही संभव होगा
जवाब देंहटाएंmaine bhi yah chikitsa sikhna ke liye registration karaya hai. Kya yah chikitsa do din ki class mein sikh sakte hain. Sikhne ke bad kya aap kisi ki chikitsa karne me margdarshan karenge.
जवाब देंहटाएंजोतीषशास्त्र का भी प्रशिक्षण मिलेगा क्या और पंच तत्त्वांके बीज मंत्रो के जानकारी प्रशिक्षण मिलेगा क्या गूरुजी 🙏🙏🙏🙏🙏🌻🌻🌻 मन में बहुत सवाल है
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं