संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मनुष्य देह के घटक कौन से हैं ?

चित्र
मनुष्य किन घटकों से बना है ? (शरीर, मन, बुद्धि, आत्मा) १. मनुष्य देह के घटक कौन से हैं ?  एक प्रस्तावना इस लेख में हमने मनुष्य देह की रचना और उसके विविध सूक्ष्म देहों का विवरण दिया है । आधुनिक विज्ञान ने मनुष्य के स्थूल शरीर का कुछ गहराई तक अध्ययन किया है; किंतु मनुष्य के अस्तित्व के अन्य अंगों के संदर्भ में आधुनिक विज्ञान की समझ आज भी अत्यंत सीमित है । उदा. मनुष्य के मन एवं बुद्धि के संदर्भ में ज्ञान अब भी उनके स्थूल अंगों तक सीमित है । इसकी तुलना में अध्यात्मशास्त्र ने मनुष्य के संपूर्ण अस्तित्व का विस्तृतरूप से अध्ययन किया है । २. अध्यात्मशास्त्र के अनुसार मनुष्य किन घटकों से बना है ? जीवित मनुष्य आगे दिए अनुसार विविध देहों से बना है । १. स्थूल शरीर अथवा स्थूलदेह २. चेतना (ऊर्जा) अथवा प्राणदेह ३. मन अथवा मनोदेह ४. बुद्धि अथवा कारणदेह ५. सूक्ष्म अहं अथवा महाकारण देह ६. आत्मा अथवा हम सभी में विद्यमान ईश्‍वरीय तत्त्व आगे के भागों में हम हम इन विविध देहों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करेंगे । ३. स्थूलदेह आधुनिक विज्ञान की दृष्टि से यह देह सर्वाधिक परिचित है । यह देह अस्थि-ढांचा